अखिलेश के बाद तेजस्वी पर भी लगा टोंटी निकालने का आरोप !

0
तेजस्वी यादव

बिहार की राजनीति में नया घमासान शुरू हो गया है. आमने-सामने हैं राजद नेता तेजस्वी यादव और भाजपा .  वजह है 5 देशरत्न मार्ग वाला बंगला जो डिप्टी सीएम का सरकारी आवास है. इस आवास को दो दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने खाली किया है. अब भाजपा के नेता कह रहे हैं कि सरकारी बंगले से पलंग, सोफा, एसी, बेसिन और वॉशरुम के नल की टोंटी तक गायब है. 

इतना ही नहीं बीजेपी का तो यहां तक कहना है कि जिम का सामान और  बैडमिंटन कोर्ट का फ्लोर तक निकाल लिया गया है. 

भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि बंगला के कर्मचारियों ने ही बताया है कि यहां से हाइड्रोलिक बेड, एसी, पंखा, फाउनटेन का लाइट, बेडमिन्टन कोर्ट का कारपेट और वाशबेसिन की टोंटी तक गायब है. 

 दानिश इकबाल ने कहा कि , तेजस्वी यादव के द्वारा सरकारी सम्पत्ति को लूटना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उनका काम लूटने का रहा है.

दरअसल पिछली बार तेजस्वी यादव जब डिप्टी सीएम बने थे तबसे वो पांच देशरत्न मार्ग में रह रहे थे. ये बंगला डिप्टी सीएम के लिए आवंटित है. दो दिनों पहले ही उन्होने इसे खाली किया है. अब इसमें मौजूदा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रहेंगे. विजय दशमी को उन्हे शिफ्ट करना है. इसी सिलसिले में जब तैयारी शुरू की गई तो पता चला कि बंगले से कई सामान गायब है.

मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब बीजेपी ही नहीं बल्कि एनडीए के अन्य घटक दलों को भी तेजस्वी यादव को घेरने के लिए बड़ा मुद्दा मिल गया है जिसकी गूंज आने वाले समय में भी सुनाई देती रहेगी ठीक उसी तरह जैसे अखिलेश यादव का मामला सुनाई देता है.

2017 में इसी तरह के आरोप उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी लगे थे. तब बीजेपी ने उनपर भी सीएम आवास खाली करते वक्त वहां से नल की टोंटी निकालकर ले जाने का आरोप लगाया था. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *