अनोखे अंदाज में दिखे मुख्यमंत्री साय । चाक पर बर्तन बनाया और पत्नी के लिए साड़ी भी खरीदी

0
विष्णु देव साय

रायपुर में गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कई कार्यक्रमों मे शिरकत की महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन करते हुए विष्णुदेव साय ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और करुणा के पुजारी थे, वहीं लाल बहादुर शास्त्री सहजता, विनम्रता और कर्मठता के पुजारी थे. गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस मौके पर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम परिसर में खादी और ग्रामोद्योग विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई थी. मुख्यमंत्री वहां जब अवलोकन करने पहुंचे तो इलेक्ट्रिक चाक पर हाथ आजमाने से खुद को नहीं रोक सके. उन्होने अपने हाथों से मिट्टी के बर्तन तैयार किए. मुख्यमंत्री स्थानीय शिल्पकारों कारीगरों से भी मिले और कई कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी किया । 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *