बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ का जलवा जारी

0
देवरा

कोराटाला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई, लेकिन मंगलवार को कमाई में इजाफा देखा गया। पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

‘देवरा: पार्ट 1’ में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर हैं। इस फिल्म के जरिए जान्हवी ने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा है। फिल्म में इनके अलावा सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रीकांत ने अहम भूमिका निभाई है।

सैकनिल्क के मुताबिक, 27 सितंबर को रिलीज हुई ‘देवरा: पार्ट 1’ ने सोमवार को 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वही राजस्व में मंगलवार को बढ़ोतरी हुई। ‘देवरा: पार्ट 1’ ने एक अक्टूबर को 13.5 करोड़ का कलेक्शन किया। जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ने अब तक कुल 186 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। साथ ही फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ की कमाई की है।

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे। आज 46 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग की गई है इसलिए उम्मीद है कि फिल्म गुरुवार तक 350 करोड़ की कमाई कर लेगी। फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ के तेलुगु वर्जन के बाद हिंदी वर्जन को दर्शकों का ज्यादा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मंगलवार को हिंदी वर्जन ने 4 करोड़ 24 लाख की कमाई की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *