फिल्म स्टार गोविंदा की सेहत ठीक, अपनी ही रिवॉल्वर से मिसफायर होकर लगी थी गोली

0
गोविंदा

मुंबई : मशहूर फिल्म  स्टार गोविंदा की सेहत अब ठीक बताई जा रही है. पैर में गोली लगने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक गोली उनकी अपनी ही रिवॉल्वर से चली।  पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब पांच बजे फिल्म अभिनेता गोविंदा अपना रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। उसी समय मिसफायर होकर गोली पैर में लग गई। इसके बाद तत्काल गोविंदा को क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनके पैर की सर्जरी हुई है।

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने मीडिया को बताया कि वह कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान केस में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख कर, कप बोर्ड में रखने जा रहे थे ,तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूटकर नीचे गिर गई और मिसफायर हो गया और गोली उनके पैर में जा लगी।

बताया जाता है कि जब ये हादसा हुआ तब गोविंदा की पत्नी सुनीता घर पर नहीं थीं। वो कोलकाता में थीं। जानकारी मिलते ही सुनीता मुंबई के लिए रवाना हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार की सुबह गोविंदा को गोली लगने की खबर फैली, पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया। गोविंदा फैंस भी काफी चिंतित हो उठे। परन्तु जल्द ही लोगों ने राहत की सांस ली जब उन्हे पता चला कि एक हादसे की वजह से गोली चली और उनके पैर में लगी।

गोविंदा नब्बे के दशक में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाने थे । अपने करियर को दौरान उन्होने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं.

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *