आतंकी हमले की चेतावनी के बाद ,मुंबई मे हाई अलर्ट जारी !

0
आतंकी हमले की चेतावनी के बाद ,मुंबई मे हाई अलर्ट जारी !

मुंबई : केंद्रीय खुफिया एजेंसी की ओर से मुंबई पर आतंकी हमले की चेतावनी के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगहों और धार्मिक स्थलों के साथ संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस के अनुसार केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी है कि देश की आर्थिक राजधानी एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है। इसी पृष्ठभूमि में मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और शहर में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही आने वाले नवरात्रि पर्व को देखते हुए प्रसिद्ध मंदिरों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। इन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर भी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा संबंधी नियम जारी किए गए हैं।

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया एजेंसियों ने फेस्टिवल के मौके पर हमले की आशंका जताई है. इस संभावित खतरे के मद्देनजर, शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा जांच बड़े पैमाने पर की जा रही है. खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों को मॉक-ड्रिल किया जा रहा है और तमाम क्षेत्रीय अधिकारियों को अपने इलाके में खास ध्यान रखने को कहा गय है ।

हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा बलों ने इन जगहों की जांच-पड़ताल तेज कर दी है. सुरक्षा सिस्टम को अधिक सक्षम बनाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *