कांग्रेस सत्ता में आकर सभी गारंटियां करेगी पूरी: कुमारी सैलजा

0
KUMARI SHAILZA

सिरसा : कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला को उस समय बेहद हौसला और उत्साह मिला जब पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा उनके लिए चुनाव प्रचार करने के लिए कालांवाली पहुंची। सैलजा के कालांवाली पहुंचने पर हलके के लोगों ने उनका खूब गर्मजोशी से स्वागत किया और हजारों की हाजरी ने इस बात का आश्वासन दिया कि कांग्रेस उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला को हजारों मतों के अंतर से जिताकर भेजेंगे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि मुझे 1987-88 का चुनाव याद आ जाता है। गर्मी पड़ रही थी, मेरे पिताजी के जाने के बाद राजीव जी ने मुझे आपके बीच भेजा था। हमारे खिलाफ आंधी थी। आपने मुझे हरियाणा में सबसे ज्यादा मतों से जिताकर भेजा। तीन तीन पीढ़ियां बीत गई लेकिन आपका प्यार वैसे ही बना रहा। आपने अंबाला से मुझे वापस बुलाकर फिर इतनी बड़ी जीत दिलाई। कालांवाली ने 43 हजार मतों से जिताकर भेजा। काम खत्म नहीं हुआ है। अब हरियाणा की बारी है। हम सब आपके दरबार में खडे हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि एक तो भगवान और वाहेगुरू के सामने हाथ जोड़े जाते हैं या फिर जनता के दरबार में जोड़े जाते हैं। मुझे जो मार्जिन देकर भेजा अब शीशपाल का मार्जिन 50 हजार होना चाहिए। अब काम करने का वक्त आ गया है। यह शुरूआत है, आगे काम करने के लिए छोटे भाई शीशपाल को जिताना है। दस साल का समय निकल गया। भाजपा की सरकार आई, अब चली जाएगी लेकिन कोई याद नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि चाहे हमारा किसान, मजदूर, गरीब, दलित, पिछड़ा, छोटे दुकानदार, आढ़ती, महिला, बेरोजगार युवा सब इस सरकार से बुरी तरह से दुखी और परेशान हैं। इतना ही नहीं जन प्रतिनिधि तक नाराज हैं, परेशान और त्रस्त हैं। सभी 5 तारीख का इंतजार कर रहे हैं। हमने जो गारंटी दी हैं उन्हें हर हाल में पूरा करेंगे। किसानों ने लंबा आंदोलन चलाया। इस अवसर पर हंसराज जोसन, जीत मोहिंद्र, गुरमीत सिंह, मनजीत सिंह, राणा चहल, पूर्व सांसद चरणजीत रोडी, सुशील इंदौरा, वीरभान मेहता, मग्घर सिंह सहित पार्टी के अनेक नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *