हिजबुल्लाह पर हमला जारी रखेगा इजराइल, युद्धविराम का प्रस्ताव ठुकराया

0
बेजामिन नेतनयाहू

वाशिंगटन :   इजराइल ईरान समर्थित आतंकवादी गुट हिजबुल्लाह को फिलहाल कोई राहत देने के मूड में नहीं दिख रहा है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, ”हम अपनी पूरी ताकत से हिजबुल्लाह पर हमला करना जारी रखेंगे।यह नीति है।” नेतन्याहू ने यह बयान अमेरिका में दिया. वो संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे. उन्होंने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि वे नए युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए इच्छुक हैं।

अमेरिका, उसके यूरोपीय सहयोगियों और कई अरब देशों ने युद्धविराम के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया था. अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इजराइली अधिकारियों ने युद्ध विराम प्रस्ताव को खारिज कर दिया। व्हाइट हाउस ने लेबनान में युद्धविराम की अपील पर इजराइल के रुख से निराशा जताई है।

इस बीच में लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल के हवाई हमले जारी हैं। इन हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 700 पार कर गई है। इजराइल की सेना ने बेरूत में हमला कर हिजबुल्लाह की ड्रोन इकाई के कमांडर को निशाना बनाया । इसके अलावा इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में अस्थायी आश्रय के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल परिसर पर बमबारी की है। इस परिसर में हमास कमांड-ऐंड-कंट्रोल सेंटर है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि इस बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोग मारे गए।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान लेबनान में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 92 लोग मारे गए और 153 अन्य घायल हो गए। सोमवार से अब तक 700 से अधिक लोग हताहत हुए हैं।

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *