मान गई कुमारी सैलजा, राहुल गांधी के साथ करेंगी चुनाव प्रचार 

0
शैलजा

चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा 12 दिनों बाद चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगी.

गुरुवार को वह राहुल गांधी के साथ मंच पर दिखेंगी. राहुल हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं।

वह करनाल के असंध तथा हिसार के बरवाला में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

सैलजा ने यह फैसला मंगलवार की रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद लिया है।

उनके कार्यालय की तरफ से बुधवार को उनका कार्यक्रम जारी किया गया है।

कुमारी सैलजा ने 13 सितंबर को अंतिम बार सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया था।

इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं थी।

उनके कार्यालय की तरफ से भी किसी तरह का कोई बयान आदि जारी नहीं किया गया।

तनातनी के बीच कुमारी सैलजा को बीती रात राहुल गांधी का फोन आया, जिसके बाद वह खरगे से मिली।

इस मुलाकात के बाद उन्होने सबकुछ सामान्य होने का दावा किया।

उनके कार्यालय की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार सैलजा असंध से पार्टी उम्मीदवार शमशेर गोगी के समर्थन में होने वाली रैली में भाग लेंगी।

इसके बाद टोहाना से कांग्रेस उम्मीदवार परमवीर सिंह, हिसार से उम्मीदवार राम निवास राड़ा के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

सैलजा की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम में बरवाला रैली में भाग लेने का उल्लेख नहीं किया गया है,

जिससे साफ है कि वह केवल अपने समर्थकों की रैली में भाग लेंगी।

बरवाला में हुड्डा समर्थकों ने रैली का आयोजन किया है, जिसमें सैलजा के शामिल होने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

माना जाता है कि पार्टी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से टकराव और

आलाकमान से तवज्जो नहीं मिलने के कारण कुमारी सैलजा ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *