बस्तर के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग, पासपोर्ट कार्यालय का हुआ शुभारंभ

0
बस्तर

जगदलपुर: बस्तर के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पासपोर्ट कार्यालय के खुलने से बस्तर वासियाें काे पासपोर्ट बनवाने के लिए अब रायपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में आज 21 सितंबर से पासपोर्ट कार्यालय की शुरूआत संयुक्त सचिव और मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ. केजे श्रीनिवास एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप की उपस्थिति में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ हुआ। दरअसल, पिछले कई वर्षाें से बस्तर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग चल रही थी। वर्ष 2019 में इसके लिए मंजूरी भी मिल गई थी।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक पुरानी बिल्डिंग को 17 लाख 45 हजार रुपये खर्च कर रिनोवेट कर चमकाया गया। सालभर पहले बिल्डिंग बनकर तैयार थी, जिसमें पासपोर्ट कार्यालय का पूरा सेटअप तैयार किया गया है। नेटवर्किंग में लगा ज्यादा समय इसके साथ ही टेक्नीकल कारणों की वजह से पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए लगभग वर्ष 2019 से अब तक का वक्त लग गया। पासपोर्ट ऑफिस के लिए जिस नेटवर्क का इस्तेमाल होना था। उस कंपनी की तरफ से भी कोई क्लीयरेंस नहीं मिल पा रहा था, लेकिन बाद में दूसरी कंपनी की टेक्नीकल टीम ने यहां आकर सर्वे का काम पूरा किया था। अब नेटवर्क की भी व्यवस्था भी हो गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि, पासपोर्ट कार्यालय के बनने से बस्तर अंचल के नागरिकों को रायपुर जाकर पासपोर्ट बनाने की समस्या से निजात मिलेगा। बस्तर वासियों के द्वारा लंबी दूरी तय कर पासपोर्ट बनाने का कार्य किया जाता रहा है, जिससे बस्तर के लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। अब बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में नए पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण बस्तरवासियो की समस्याओं को काफी हद तक कम करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास के लिए काम कर रही है, बस्तर के बेहतर विकास से जनता को लाभ हो रहा है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *