प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना के लिए महामृत्युंजय जाप एवं हवन
किशनगंज,08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नेतृत्व में नेपालगढ कॉलोनी दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना के लिए महामृत्युंजय जाप एवं हवन का आयोजन आज किया गय । शनिवार को हवन में शामिल पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि विगत दिनों पंजाब में घटित घटना भारत के लोकतंत्र में एक खराब परम्परा आगाज है जो क्षमा योग नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से अवरूद्ध करने एवं कांग्रेस की शर्मनाक राजनीतिक का ऐसा साजिश की देश के प्रधान सेवक मोदीजी की सुरक्षित वापस लौट आए अन्यथा कुछ भी संभव थी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु एवं हर संकट से सुरक्षित रहें और देशवासियों को उनका प्यार मिलता रहें इसीलिए हम सब हवन पर बैठे है।
महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष दुर्गा स्वर्णकार ने इस बात पर संशय जाहिरकरते हुए कहा कि सरकार एवं गृह मंत्रालय जिम्मेवारी तय करते हुए जवाबदेह लोगों पर उपयुक्त कार्रवाई की मांग किया ।इस महामृत्युंजय जाप एवं हवन कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मोदी, रूमकी दास , अंकित कौशिक जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, मनीष सिंहा ,अरविंद मंडल नगर महामंत्री ,विशाल कुमार, राजीव कुमार, संतोष एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।