वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ से 12 की मौत पर सीएम गहलोत की संवेदना
जयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल के पहले दिन जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर भवन के पास भगदड़ मचने से 12 लोगों के मारे जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णोदेवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। वे इस नुकसान को सहन करने के लिए मजबूत बने रहें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 14 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ हुई। ये हादसा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर अलसुबह करीब 2.45 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ उस समय हुई जब नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वैष्णो देवी भवन में जमा हो गई।