भाजपा की जीत पर संत बोले, सनातन धर्म की रक्षा करने वालों की जीत तय

0

वाराणसी, 11 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर काशी के संत भी गदगद हैं। शुक्रवार को रामेश्वरम मठ अस्सी के काशीधर्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायणनंद तीर्थ महाराज ने कहा कि भाजपा की यह जीत तो पहले ही सुनिश्चित थी। क्योंकि देश की यही एकमात्र पार्टी है जो सनातन धर्म एवं उसके संस्कृति की रक्षा करने के साथ ही उसके गौरव को स्थापित करने में लगी हुई है। जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी नारायणनंद तीर्थ महाराज ने कहा कि चाहे कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाना हो, राम मंदिर का मुद्दा हो, देश की सरहद की रक्षा करने की बात हो, भाजपा हमेशा आगे रही है।

स्वामी नारायणनंद तीर्थ ने कहा कि जो भी सनातन धर्म की रक्षा करेगा उसके लिए सनातनी सदैव आगे रहेंगे। वहीं, उनके उत्तराधिकारी शिष्य स्वामी लखन स्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा को मिली जीत सनातन संस्कृति, सनातन धर्म, अयोध्या में राममंदिर को भव्यता देने के साथ-साथ बाबा विश्वनाथ के मंदिर को भव्य रूप देने का उपहार है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *