आइएसएसएफ शूटिंग : अनीश भनवाला ने जीता स्वर्ण पदक

0

-25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मिला स्वर्ण पदक
फरीदाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के बीबीए के छात्र अनीश भनवाला ने आइएसएसएफ शूटिंग वर्ल्र्ड कप 2022 में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही उन्होंने 400 में से 370 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई।
इसके साथ ही, अनीश भनवाला ने आइएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2022 में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन्स टीम में भारत के लिए रजत पदक भी जीता। उल्लेखनीय है कि अनीश 2017 से भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स, सुहल में हुए आइएसएसएफ जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप 2017, ब्रिसबेन में हुए कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप 2017, 2018 में गुआदालाजारा में हुए आइएसएसएफ वल्र्ड कप और 2018 में सिडनी में हुए आइएसएसएफ जूनियर वल्र्ड में हिस्सा लिया था। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में, अनीश ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता और 15 साल की कम उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने। अनीश मानव रचना शूटिंग अकादमी में नियमित रूप से अभ्यास करते हैं। 2019 में राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में खेल से लेकर विज्ञान और सामाजिक कल्याण तक विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय पराक्रम हासिल करने वाले 26 छात्रों को सम्मान दिया गया था। उनमें से एक अनीश भी थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *