बीजापुर : एफआईआर दर्ज करने व फर्नीचर मार्ट के लाइसेंस रद्द करने सर्वदलीय मंच ने दिया धरना

0

बीजापुर, 11 मार्च (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम में नगर पंचायत और उसके पास के तीन फर्नीचर दुकानों में गुरुवार को वन विभाग की छापेमारी में लाखों रुपये के अवैध सागौन के चिरान जब्त किया गया था।
वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से असंतुष्टी जाहिर करते हुए सर्वदलीय मंच द्वारा दोषियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर वन विभाग के डिपो में आज धरना दिया है। सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने कहा है कि जब तक सागौन की अवैध कटाई करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही किया जाता धरना समाप्त नही किया जायेगा। सर्वदलीय मंच दौर बेशकीमती सागौन की अवैध कटाई का विरोध करते हुए क्षेत्र के सभी फर्नीचर मार्ट के लाइसेंस को रद्द करते हुए अगला लाइसेंस जारी नही करने की मांग भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वनविभाग ने जिले के भोपालपट्टनम रेंज में नगर पंचायत और उसके पास के तीन फर्नीचर दुकानों फर्नीचर मार्ट महेश, सदानंदम बेरोजी और योगेंद्र कावरे के दुकान से 20 ट्रैक्टर से ज्यादा का अवैध सागौन जब्त किया गया है। जब्त सागौन की मात्रा ज्यादा होने के कारण दूसरे रेंज के अफसरों और कमर्चारियों को कार्रवाई के लिए लाय गया। वन अधिनियम 1927 की धारा के तहत फर्नीचर दुकानों के संचालकों पर कार्रवाई जारी है।
वनमंडलाधिकारी बीजापुर और प्रभारी उप-निदेशक अशोक पटेल ने बताया कि सागौन तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। वन विभाग की टीम नगर के तीन फर्नीचर मार्ट में सागौन लकड़ी की जब्ती की कार्रवाई की है। लाखों का सागौन, आरा मशीन कटिंग मशीन, दीवान, सोफा सेट डाइनिंग, सहित लट्टे जब्त किए गए हैं। फर्नीचर के दुकानदारों ने अपनी दुकान और आसपास के घरों में बेशकीमती सागौन छुपा रखा था। तालाब किनारे, भूसा और जमीन के अंदर टैंक बनाकर सागौन की लकड़ियां छिपाई गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *