नक्षत्र वाटिका में हुई चोरी का हुआ खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 1 मार्च (हि.स.)। ज्वालापुर पुलिस ने बीते 21 फरवरी को नक्षत्र वाटिका के एक फ्लैट में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी हुए माल के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक नक्षत्र वाटिका निवासी ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके फ्लैट से अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर घर में रखे गहने, नकदी, घडियां और पासपोर्ट आदि सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश तेज कर दी। मामले के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर व सीआईयू निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर एक कार को चिह्नित किया, जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त कार को तलाशने के लिए चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान बीती सोमवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिन चोरों द्वारा नक्षत्र वाटिका के फ्लैट से चोरी की गई थी, वहीं फिर से चोरी करने के फिराक में जा रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम रानीपुर झाल के लिए रवाना की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को उक्त कार आते दिखायी दी। पुलिस टीम को चेकिंग करते देख उक्त कार चालक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए धर दबोचा। तलाशी के दौरान दोनों आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गये आरोपितों ने बताया गया कि वह बन्द पड़े मकानों की रेकी करते हैं तथा जो मकान, फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी करते हैं। पकड़े गए आरोपितों के नाम पुष्पेन्द्र उर्फ कलवा पुत्र भिक्कन निवासी ग्राम मनोहरगढी थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर व मामचन्द्र पुत्र डालचन्द्र निवासी ग्राम बरम थाना अगौता जिला बुलन्दशहर उप्र हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।