शिव जयंती महोत्सव का आयोजन

0

गुमला, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा गुमला घाटो बगीचा में शिव दर्शन भवन पर त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद सीआरपीएफ के सूबेदार मेजर संदीप कुमार, इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, पवन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सहदेव महतो, केदार साहू, वीरेंद्र साहू, रंजीत भाई, राजयोगिनी शांति दीदी ने शिव ध्वजारोहण किया।
शिव जयंती पर प्रकाश डालते हुए राजयोगिनी शांति दीदी ने कहा कि प्रकृति पर विजय पाने के उल्लास में मानव इतना बेसुध हो गया है कि उसे स्वयं का होश ही नहीं रहा है। अपने मूल स्वभाव शांति, प्रेम, आनंद व आत्मज्ञान से उसका संपर्क बिल्कुल ही टूट चुका है। क्योंकि, इन सब के पीछे जो मानव मस्तिष्क का प्रदूषण है, वह समाप्त नहीं हो पा रहा है। उन्होंने परमपिता परमात्मा शिव से नाता जोड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *