अनूपपुर: जल संरचनाओं का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए- केन्द्रीय राज्यामंत्री

0

मॉ नर्मदा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना, वाटरशेड संरचना का किया अवलोकन
अनूपपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के ग्रामीण एवं पंचायती राज्य मंत्री गिरीराज सिंह ने अनूपपुर जिले के 4 दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पड़रीखार के ग्राम विचारपुर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटर शेड) द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्यर जन उपस्थित रहे।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने वाटर शेड योजना से सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए कहा कि जल की उपलब्धता का लाभ कृषकों को दिलाना सुनिश्चित करें। फलदार पौधों का रोपण तथा सब्जी उत्पादन हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। विपरीत परिस्थिति में कृषि योग्य भूमि का बेहतर उपयोग हो इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक गांव एक फलदार किस्म के पौधे रोपण, देखभाल आदि की व्यवस्था करने के विभागिय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने तालाबों के मेढ़ पर फलदार पौधों का रोपण करने व शेष जमीन पर सब्जी उत्पादन करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि कृषकों की आजीविका संवर्धन की दिशा में उन्नत प्रयास जरूरी है। वाटरशेड के तहत निर्मित संरचनाओं का बेहतर उपयोग कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने की बात कही।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने नर्मदा मन्दिर में पूजा अर्चना कर नागरिकों के सुख समृद्धि की कामना की
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यामंत्री गिरीराज सिंह ने शुक्रवार को पवित्र नगरी अमरकंटक में श्री नर्मदा उदगम एवं मन्दिर में दर्शन पूजन अर्चना कर नागरिकों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की। नर्मदा उद्गम मंदिर में मंत्रोच्चार द्वारा विधि विधान से केंद्रीय मंत्री द्वारा पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *