मेरठ में जागरूकता फैलाने को तैनात होंगे 60 स्वच्छता दूत

0

मेरठ, 31 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए सामाजिक संगठनों की सहायता ली जा रही है। पर्यावरण के लिए काम कर रही संस्था कांति देवी फाउंडेशन (केडीएफ) के साथ मिलकर नगर निगम शहर में 60 स्वच्छता दूत तैनात करेगा। शुक्रवार को एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को भी जागरूक किया गया।
पर्यावरण के लिए समर्पित संस्था केडी फाउंडेशन ने नगर निगम के साथ मिलकर मेरठ शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और स्वच्छ रखने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत शुक्रवार को सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर में बच्चों के बीच स्वच्छता चित्रकला व स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा से मेरठ शहर, प्रदेश और देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए और बेहतर पर्यावरण के लिए एक बड़ा संदेश दिया।
केडीएफ के सलाहकार विभूति रस्तोगी ने बताया कि तीन ग्रुपों में आयोजित कार्यक्रम के विजेताओं को अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. छाया मित्तल, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अल्पना शर्मा, सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय, फूड इंस्पेक्टर रवि शेखर, केडीएफ चेयरमैन सुनीता रस्तोगी, अध्यक्ष हिना रस्तोगी और बूंद फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि कुमार ने सम्मानित किया। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बच्चों को स्वच्छता, प्लास्टिक फ्री सिटी बनाने की शपथ दिलाई।
60 स्वच्छता दूत बनाएंगे
केडीएफ की अध्यक्ष हिना रस्तोगी ने बताया कि मेरठ शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर 60 स्वच्छता दूत बनाए जाएंगे। जो शहर भर में सफाई को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। इसके साथ ही केडीएफ ने मेरठ के 50 स्कूलों में बच्चों को प्लास्टिक फ्री सिटी की मुहिम से जोड़ने का अभियान शुरू किया है।
अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार नेकहा कि बच्चों के बेहतर स्लोगन को नगर निगम अपने होर्डिंग्स पर स्थान देगा। कार्यक्रम में नरेश उपाध्याय, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल शर्मा, भारत भूषण शर्मा, रविन्द्र वर्मा, त्रिनाथ मिश्रा, सौरभ गुप्ता, ऋतु गुप्ता, ईशा रस्तोगी, नितिन रस्तोगी, दीप्ति सिमोन आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *