गुरुकुल की छात्रा शिवानी ने जीता बॉक्सिंग में कांस्य पदक

0

हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। गुरुकुल की छात्रा शिवानी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग मे कांस्य पदक जीत कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागान्तर्गत बीपीईएस पाठयक्रम तथा कन्या गुरुकुल परिसर में प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत शिवानी ने महिला वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय टीम के सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक जीता।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने शिवानी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिवानी से अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिये। उन्होंने कहा है कि शिवानी को सम्मानित किया जाएगा। कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने भी शिवानी को बधाई दी है। कन्या गुरुकुल परिसर की को-आर्डिनेटर प्रो. श्यामलता जुयाल ने शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना ही। चयन समिति की अध्यक्ष प्रो. सुचित्रा मलिक, डॉ. बिन्दु अरोडा, डॉ. बिन्दु मलिक ने भी अपनी शुभकामनायें दीं।
शिवानी ने एलपीयू फगवाडा में 17 से 24 दिसम्बर तक आयोजित इस चैम्पियनशिप के 45-50 वेट कैटेगरी में व्यक्तिगत रूप से भाग लेते हुए कांस्य पदक जीता है। उन्होंने अपने पूल में सोनिया गुनई, प्रीतिपाल, आरती तथा रिंकी किशोर को हराकर यह पदक जीता। विश्वविद्यालय क्रीडा सचिव डॉ. अजय मलिक एवं विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहाकि विश्वविद्यालय परिवार शिवानी की इस जीत से उत्साहित एवं गर्व का अनुभव कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *