शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेशी पिचों पर नाराजगी जताई
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश की पिचों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि बांग्लादेशी टीम को वैश्विक क्रिकेट में सफल होना है तो कुछ बेहतर विकेट का निर्माण करना होगा।
अफरीदी ने ट्वीट किया, ”बांग्लादेश को वास्तव में यदि विदेशों में और विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है. तो कुछ बेहतर पिचों का निर्माण करने की जरूरत है। उनके पास काफी प्रतिभा और जुनून है लेकिन अगर उन्हें आगे बढ़ना है तो उन्हें बेहतर पिचों की सख्त जरूरत है।”
अफरीदी की टिप्पणी पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच समाप्त हुई तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के बाद आई है। पाकिस्तान ने यह श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की।