पुलिस मुठभेड़ में ‘टाइगर’ ढेर
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में गोगी गैंग के शार्प शूटर ‘टाइगर’ को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस के दो जवान सन्नी और विकास भी गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया दीपक उर्फ टाइगर गत 12 अक्टूबर को केएन काटजू मार्ग इलाके में टिल्लू गैंग के बदमाश राधे की हत्या में शामिल था। पुलिस ने टाइगर को ढेर करने के बाद राधे की हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।
डीसीपी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस व बदमाश की तरफ से करीब एक दर्जन से अधिक गोलियां चलीं। मौके से पुलिस को 15 कारतूस के खोल, अवैध पिस्टल और चोरी की बाइक मिली है। बेगमपुर पुलिस टीम को शुक्रवार तड़के सवा पांच बजे कुख्यात बदमाश दीपक उर्फ बच्ची उर्फ टाइगर के बेगमपुर इलाके में आने की सूचना मिली थी।
तुरंत एसीपी बीके सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एएसआई नीरज राणा, कांस्टेबल विकास, सन्नी, सुभाष आदि की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने उक्त जगह जाल बिछा दिया और बेरिकेडस लगाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने बाइक सवार आरोपी दीपक को रुकने का इशारा किया। मगर उसने रुकने की बजाए बेरिकेड्स तोडक़र भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे घेर लिया तो आरोपी ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगने से कांस्टेबल सन्नी और विकास घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और गोगी गैंग के शूटर दीपक को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस शूट आउट के बाद तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। क्राइम टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताड़ल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया। वहीं घायल सन्नी और विकास को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
हत्या, लूट ठकैती की वारदातों में था शामिल
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर बदमाश दीपक गोगी गैंग का शर्प शूटर था। इस पर हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के पांच केस दर्ज हैं। वह बेगमपुर और केएन काटजू थाने के दो मामले में भी वांटेड चल रहा था। पुलिस ने इस मुठभेड़ की सूचना रोहतक पुलिस को भी दी है।