सत्तारूढ़ तेरास की द्विस्ताब्दी समारोह कल से।शहर पर छाया गुलाबी रंग।
हैदराबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। 20 साल की आयु पूरी कर चुकी सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) के कल याने 25 अक्तूबर को माधापुर के एचआईसीसी में भव्य रूप से आयोजित किये जाने वाले द्विशताब्दी समारोह की तैयारियां पूरी कर ली है और इसके अंतर्गत सारे शहर को गुलाबी रंग से अलंकृत करके नगर को केसीआर मय बनाया गया है।
पार्टी सूत्रों ने कहा है की तेरास की स्थापना से लेकर तेलंगाना आंदोलन के अनेकों , उतार चढ़ाव के साथ तेलंगाना के गठन व टीआरएस के 7 सालों के शासन में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की यात्रा व उनके जीवन चरित्र से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी जिसमें सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं कालेश्वरम परियोजना से लेकर अन्य योजनाओं का भी प्रदर्शन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में करीब 6 हजार से अधिक प्रतिनिधि देश विदेश से उपस्थित होंगे, जिन्हें प्रवेश पहचान पत्र प्रदान किये जायेंगे।
सुबह 10 बजे प्लीनरी प्रारंभ होगी। निर्वाचन व जिला स्तर पर रजिस्ट्रेशन करीब की 10.45 बजे तक पूरा कर 11 बजे त मुख्य सभा शुरू की जायेगी। को प्लीनरी में करीब 7 प्रस्ताव पारित किये जायेंगे जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव भी होगा।
कार्यक्रम के लिये नगर को गुलाबी तोरणों से सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री केसीआर व मंत्री केटीआर के कटआउट लगाये जा रहे हैं। कार्यक्रम में पार्टी के र विधायक, सांसद, विधान परिषद सदस्य, विभिन्न कार्पोरेशन के चेयरमैन, , पुलिस, पत्रकार तथा अन्य अधिकारियों के आने की संभावना को देखते हुए करीब 15 हजार लोगों के लिये पार्किंग व्यवस्था की जा रही है ताकि आम जनता को असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री केसीआर के बड़े- बड़े कटआउट आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा नगर की विभिन्न सड़कों पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन करते हुए फ्लैक्सी व चित्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है। कुल मिलाकर प्लेनरी के लिए भव्य प्रबंध किए गए है।
इस बीच हुजूराबाद उपचुनाव पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष किटी रामा राव ने कहा है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों राष्ट्रीय पार्टी चाहे जितना भी षड्यंत्र रच ले हुजूराबाद में जीत तेलंगाना राष्ट्र समिति की ही होगी ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रीय स्वयं संघ सेवक संघ की विचारधारा से जुड़े नेताओं की उपस्थिति को लेकर कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कहा है कि कांग्रेस आर एस एस जुड़े हुए नेताओं को ही प्राथमिकता दे रही है ।इसी तरह हैदराबाद के गांधी भवन में गॉडसे गुस आए हैं ।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सांसद कोमेटरेड्डी वेंकट रेड्डी ने खुद तेलंगाना के प्रभारी मणिक्यम ठाकुर पर ₹50 करोड़ लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेचने का आरोप लगाया था अब तक आरोप कांग्रेस ने कोई जवाब तक नहीं दिया है।