मादक पदार्थ मामले में आर्यन खान सहित 3 आरोपितों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी

0

मुंबई, 03 अक्टूबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन आरोपितों को मुंबई के मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने मादक पदार्थ मामले में एक दिन के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले में एनसीबी के वकील ने दो दिन की कस्टडी की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने इन तीनों को सिर्फ एक ही दिन की एनसीबी कस्टडी देने का आदेश दिया है।

एनसीबी के वकील ने रविवार को मैजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया कि कार्डियल क्रुज शिप पर हाईप्रोफाइल पार्टी के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। तीनों आरोपित आंखों के लेंस में छिपाकर शिप पार्टी के लिए लेकर गए थे। इनके पास से चरस, एमडी व कोकीन सहित एक लाख 33 हजार रुपये बरामद किए हैं। इन आरोपितों के पास मादक पदार्थ कहां से आए और इस मामले में कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच के लिए दो दिन कस्टडी जरूरी है।

इसके बाद आर्यन खान के वकील सतीश माने शिंदे ने बताया कि आवेदकों को आयोजकों ने आमंत्रित किया था। साथ ही आर्यन खान ने मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया था। इसलिए इन तीनों की दो दिन की कस्टडी की जरूरत नहीं है। इन तीनों को एक दिन की कस्टडी दी जानी चाहिए। इस मामले की विस्तृत सुनवाई कल होगी।

उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को एनसीबी ने कार्डियल क्रुज शिप पर छापा मारकर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायस्वाल, विक्रांत चौकेर, गोमित चोप्रा व एक अन्य ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया। इनमें से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट व मुनमुन धमेचा को रविवार को कोर्ट में पेश किया था। अन्य आरोपितों को एनसीबी टीम सोमवार को कोर्ट में पेश करने वाली है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *