पंकज कुमार सिंह ने बीएसएफ महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया

0

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। वह इस सुरक्षा बल के 29 वें महानिदेशक बने हैं।

सीमा सुरक्षा बल में 2,65,000 जवान हैं। यह पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करते हैं। 1988 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी ने बीएससी भौतिक शास्त्र एलएलबी और आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिप्लोमा किया है।

वह संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय पुलिस कार्यबल में बोस्निया में भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस और डिप्टी इंस्पेक्टर के पद पर भी कार्य किया है। वह सीआरपीएफ में पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर रहे हैं। बीएसएफ में एडीजी पूर्वी कमांड और एसडीजी (एचआर) भी रह चुके हैं।

बीएसएफ के प्रवक्ता कृष्णा राव ने बताया कि उन्हें यूएन पीस मेडल, प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और पुलिस मेडल मिल चुका है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *