बिटकॉइन में फिर तेजी का दौर, 51 हजार डॉलर के करीब

0

नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। दुनिया की सबसे कीमती और पुरानी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में एक बार फिर तेजी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 बजे तक के कारोबार के दौरान दूसरी ज्यादातर क्रिप्टो करंसी मुनाफावसूली के कारण दबाव में आकर कारोबार कर रही थीं लेकिन बिटकॉइन में तेजी का रुख बना हुआ है। 9.30 बजे तक एक बिटकॉइन की कीमत 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 51 हजार डॉलर के करीब पहुंच गई है।

इसके पहले के कारोबारी सत्र में बिटकॉइन 50,848.10 डॉलर की कीमत पर बंद हुआ था। अगले ही कारोबारी सत्र में ये क्रिप्टो करंसी तेजी का रुख दिखाते हुए प्रति कॉइन 147.90 डॉलर की तेजी दिखाते हुए 50,996 डॉलर यानी 37,46,675 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

देश के प्रमुख क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज वजीर एक्स की वेबसाइट के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में ज्यादातर क्रिप्टो करंसी में मुनाफावसूली हुई थी, जिसकी वजह से ज्यादातर क्रिप्टो करंसी में गिरावट का रुख बना था, जबकि एक दिन पहले ही अधिकांश क्रिप्टो करंसी में शानदार तेजी दर्ज की गई थी। इनमें बिटकॉइन और इथेरियम जैसी बाजार की प्रमुख क्रिप्टो करंसी के साथ ही कई कम प्रचलित क्रिप्टो करंसी भी शामिल थी।

कारोबार के दौरान सैंडबॉक्स जैसी कम लोकप्रिय क्रिप्टो करंसी ने शानदार उछाल लगाकर सबको हैरान कर दिया था। इस क्रिप्टो करंसी में सर्वाधिक 46.13 फीसदी का उछाल आया था। इसी तरह क्रोमिया में 15.56 फीसदी, आईसी प्यूटर में 11.61 फीसदी, डॉक में 5.86 फीसदी और विंक में 2.13 फीसदी तक की तेजी आई थी। लेकिन अगले ही कारोबारी सत्र में हुई मुनाफावसूली ने बिटकॉइन और इथेरियम को छोड़कर बाकी सभी क्रिप्टो करंसी को धरातल पर ला दिया।

माना जा रहा है कि बिटकॉइन में आई तेजी आगे भी जारी रह सकती है। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय फर्म माइक्रोस्ट्रैटेजी द्वारा इस क्रिप्टो करंसी में भारी भरकम निवेश करने का ऐलान करना है। माइक्रोस्ट्रैटेजी के सीईओ माइकल सेलर ने कल ही ओपन मार्केट से 3907 बिटकॉइन खरीदने का ऐलान किया था। उसके बाद से क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज में बिटकॉइन ऊपर चढ़कर कारोबार करने लगा है। आपको बता दें कि बिटकॉइन अभी भी इस साल के अपने सर्वोच्च स्तर से करीब 22 फीसदी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। ये क्रिप्टो करंसी अप्रैल के मध्य में 65 हजार डॉलर के स्तर तक पहुंच गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *