चारधाम यात्रा : सुप्रीम कोर्ट में चुनौती उत्तराखंड सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को दी

0

नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। चारधाम यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगाने के उत्तराखंड हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाई कोर्ट ने पिछले 28 जून को चारधाम की यात्रा पर 7 जुलाई तक की रोक लगाने का आदेश दिया था।

उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने पुख्ता व्यवस्था की है। चारधाम यात्रा उत्तराखंड के लिए जरूरी है। हाई कोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगाते हुए लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार से मंदिरों में चल रही रस्मों और समारोहों का देशभर में सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

हाई कोर्ट ने यात्रा के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार की व्यवस्थाओं पर असंतोष जताया था। कोर्ट ने कहा था कि कुछ लोगों की भावनाओं का ध्यान रखने की बजाय कोरोना वायरस के वेरिएंट डेल्टा प्लस से सबको बचाना ज्यादा जरूरी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *