नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय नौसेना ने कोविड संकट के दौरान ’ ऑक्सीजन एक्सप्रेस ’ को बढ़ाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु - II लॉन्च किया है । मिशन पर तैनात किये जाने वाले युद्धपोत लिक्विड ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर और उससे जुड़े मेडिकल उपकरण की शिपमेंट का काम करेंगे। इसी अभियान के तहत नौसेना के दो जहाज बहरीन के मनामा बंदरगाह पहुंच चुके हैं जो ऑक्सीजन लेकर मुंबई लौटेंगे । आईएनएस जलाश्व को बैंकॉक और आईएनएस ऐरावत को सिंगापुर तक इसी तरह के मिशन पर भेजा गया है।
नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि कोविड की पहली लहर के दौरान भी नौसेना ने पिछले साल ’ वंदे भारत मिशन ’ के हिस्से के रूप में ऑपरेशन समुद्र सेतु का शुभारंभ किया था । भारतीय नौसैनिक के जहाजों जलाश्व, ऐरावत, शार्दुल और मगर ने 55 दिनों के ऑपरेशन के दौरान 23 हजार किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान मालदीव से 2386, श्रीलंका से 686 और इस्लामिक गणराज्य ईरान से 920 नागरिकों को स्वदेश लाया गया था। ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु‘ विदेशों से 3,992 भारतीय नागरिकों को वापस लाने के बाद समाप्त कर दिया गया था। अब फिर जब कोविड की दूसरी लहर के दौरान देश को ऑक्सीजन की जरूरत है तो ऑपरेशन समुद्र सेतु-II लॉन्च किया गया है।