कोरोना से निधन दिल्ली सरकार में मंत्री रहे एके वालिया का

0

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे डॉ. एके वालिया का आज सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कोरोना बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।
दिल्ली में ही पले-बढ़े वालिया पेशे से डॉक्टर थे और उनका लक्ष्मीनगर में अपना नर्सिंग होम में है। दिल्ली सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने स्वास्थ्य, शहरी विकास, भूमि एवं भवन निर्माण संबंधी विभागों को संभाला था।
अशोक कुमार वालिया ने 1993 में कांग्रेस से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी और वह दिल्ली में चार बार विधायक के तौर पर चुने गए। वे तीन बार गीता कॉलोनी और एकबार लक्ष्मीनगर सीट से विधानसभा पहुंचे।
2017 में नगर निगम चुनाव के दौरान वह पार्टी से नाराज होकर अलग हो गए थे। हालांकि बाद में वे फिर से पार्टी में शामिल हो गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *