यूपीएससी परीक्षा देने का एक और मौका नहीं मिलेगा उम्र सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को

0

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, 9 फरवरी को सुरक्षित रखा था फैसला 



नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। उम्र सीमा पार कर चुके लोगों को यूपीएससी परीक्षा देने का एक और मौका नहीं मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते पिछले साल अपनी आखिरी यूपीएससी परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। पिछले 9 फरवरी को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने उन लोगों को एक और मौका देने की बात कही थी, जिनकी परीक्षा देने की उम्र बची हुई है लेकिन आयु सीमा पार कर चुके लोगों को मौका देने से मना किया था। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि कोरोना की वजह से काफी आवेदक यूपीएससी की प्रीलिम्स की अक्टूबर 2020 में हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *