दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा “सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई” विषय पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

0

नई दिल्ली, 20 फरवरी: दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 8 से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा  के अंतर्गत दिनांक 20 फरवरी 2021 को कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु “सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई” विषय पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ के दिशानुसार व दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड की सदस्या डॉ. रुचिका राय मदान के सानिध्य में किया गयाI दो समूहों हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के हिंदी अधिकारी, श्री अनिल कुमार, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, श्रीमती नीता आहूजा तथा श्री आनन्द प्रकाश शर्मा उपस्थित रहेI
डॉ. रुचिका राय मदान ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता का सन्देश दियाI उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने-अपने घरों में तथा उसके आस-पास साफ़ सफाई रखते हुए स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिएI उन्होंने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ दी I
श्री अनिल कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों की सूचना देते हुए शुभकामनाओं के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ की गयीI
सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के नियमों का अनुपालन करते हुए बड़ी सार गंभीरता से प्रदत्त विषय पर अपने विचार रखेI निर्णायक मंडल द्वारा तल्लीनता से सभी प्रतिभागियों को सुनकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार हेतु उत्तम वक्तव्यों का चयन किया गयाI प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की वेबसाइट (www.dpl.gov.in) एवं सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा की जाएगीI
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *