पटना, 23 जनवरी (हि.स.) । राजधानी पटना में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। बेंगलुरु से पटना आ रही विस्तारा की फ्लाइट में पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय पक्षी टकरा गया, जिससे फ्लाइट को ग्राउंडेड कर दिया गया है। विमान संख्या यूके-717 रनवे पर लैंड करने के ठीक पहले पक्षी के टकराने के कारण इसके इंजन में तकनीकी खराब आ गई और विमान का एक इंजन बंद हो गया लेकिन विमान का पायलट सूझबूझ से विमान को एयरपोर्ट पर लैंड कराने में सफल रहा। जबतक विमान लैंड नहीं कर गया, इसमें सवार सभी 155 यात्रियों की सांसे अटकी रहीं। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतर गए। इस तरह से पायलट की सूझबूझ से पटना में एक बड़ा विमान हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह घना कोहरा था। इसके कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी। दोपहर 12 बजे के बाद ही विजिबिलिटी क्लीयर हुई। विजिबिलिटी ठीक होने के बाद करीब 155 यात्रियों से भरी विस्तारा की यूके-717 फ्लाइट ठीक 12.20 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। जिस वक्त विमानों की लैंडिंग शुरू हुई, उस समय काफी संख्या में वहां पक्षी आ गए। इसी में से एक पक्षी विमान के इंजन से टकरा गया। पक्षी के इंजन में घुसने से विमान के एक इंजन में खराबी आ गई। इस बीच पायलट ने सूझबूझ से किसी तरह विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली। यह महज संयोग ही था कि एक बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया। घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से हवा में उड़ रहे पक्षियों को भगाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल किया गया।
इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी ने कहा कि दिन में 12.20 बजे विस्तारा की फ्लाइट यूके-717 लैंड करते वक्त पक्षी से टकरा गई। इसके कारण विमान के इंजन में खराबी आ गई। वहीं, एयर विस्तारा के प्रबंधक ने बताया कि विमान के इंजन से पक्षी के टकराने से इसमें खराबी आ गई है। विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवा ली गई है। इस विमान से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही बैठाया गया है। विमान के इंजन दुरुस्त करने के लिए दिल्ली से इंजीनियरों की टीम को बुलवाया गया है।