केरल: कुथिरन में सात वाहन आपस में टकराए, 3 लोगों की मौत

0

तिरुवनंतपुरम, 31 दिसम्बर (हि.स.)। त्रिशूर जिले के कुथिरन में गुरुवार सुबह करीब पौने सात बजे अनियंत्रित हुई लॉरी सामने से आने वाली कार से भिड़ गई और इस दौरान सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
पुलिस के अनुसार, तमिलनाडु से आने वाले एक लॉरी के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दूसरे वाहनों भिड़ गई जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ। ब्रेक फेल होने के चलते लॉरी चालक ने नियंत्रण खो दिया था। दुर्घटना में बाइक सवार दो और एक कार यात्री की मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेज दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *