अमर्त्य सेन ने ममता को पत्र लिखकर समर्थन के लिए आभार जताया
कोलकाता, 28 दिसंबर (हि.स.)। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्वभारती विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हुए विवाद के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनकेऔ समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने इसके पहले अमर्त्य सेन को पत्र लिखकर उन पर लगाए गए आरोप को लेकर क्षमा मांगी थी और उन्हें सपोर्ट देने की बात कही थी।
सेन ने इसके पहले शनिवार को आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के कुलपति केंद्र के इशारे पर कार्रवाई कर रहे हैं। सेन ने कहा था कि शांति निकेतन में उनके अधिकार वाली जमीन रिकॉर्ड में दर्ज है और पूरी तरह से लंबी अवधि के लिए पट्टे पर है। बता दें कि विश्वभारती ने उनका नाम उन लोगों की सूची में शामिल किया था जिन्होंने गैर कानूनी ढंग से अतिरिक्त जमीन पर कब्जा कर रखा है।
अमर्त्य सेन ने अपने पत्र में सीएम को ममता कह कर संबोधित करते हुए लिखा कि इतनी व्यस्तता के बावजूद उन्होंने उन्हें सपोर्ट किया है। यह उन्हें स्पर्श किया है। आप आक्रमण के शिकार हुए लोगों के साथ हैं। आपकी बुलंद आवाज और जो हो रहा है उसके प्रति आपकी समझ हमारी बहुत बड़ी शक्ति है। समर्थन के लिए ममता का आभार जताते हुए सेन ने लिखा है, “ऐसे मुश्किल समय में समर्थन के लिए शुक्रिया।”