विदेश मंत्रालय ने शुरू की आर्थिक कुटनीति संबंधी वेबसाइट

0

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को विदेश मंत्रालय की आर्थिक कुटनीति संबंधी वेबसाइट की शुरुआत की। इस वेबसाइट में भारत में आर्थिक गतिविधियों संबंधी विवरण और आंकड़े उपलब्ध होंगे। इसके जरिए भारत को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में पेश किया जाएगा ताकि निवेशक भारत की ओर मुड़ें। वेबसाइट के जरिए भारत के व्यापारी और उद्यमी दूनिया के ऐसे ही वर्गों के लोंगों के साथ संपर्क और संवाद कायम कर सकेंगे।

विदेश मंत्री ने कहा कि वेबसाइट में भारत में व्यापार और कारोबार को सुगम बनाने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का ब्यौरा होगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सुधार तथा निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी ब्यौरा होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि भारत को दुनिया के व्यापार जगत में एक बहुआयामी और गतिशील देश के रूप में स्थित किया जाए।

भारत में चल रहे किसान आंदोलन की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने का लक्षय रखा है। इसी के मद्देनजर वेबसाइट में दुनिया के विभिन्न देशों में कृषि उत्पादों के निर्यात की संभावना की जानकारी भी होगी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय दुनिया में अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से कृषि मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय और कृषि एवं प्रसंसकरण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *