तीसरे वनडे में जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा
नई दिल्ली, 02 दिसम्बर (हि. स.)। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले 13 रन से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवरों 289 रन पर ऑल आउट हो गई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या (92) और रविन्द्र जडेजा (66) के दम पर 302 रनों का स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा, कप्तान विराट कोहली ने भी 63 रनों का योगदान दिया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 289 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान आरोन फिंच ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। फिंच के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 59 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अपना पहला मैच खेल रहे टी नटराजन ने दो – दो विकेट लिए। जडेजा और कुलदीप यादव के हाथ एक- एक विकेट लगा।