भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत
कोंडागांव, 02 दिसंबर(हि.स.)। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर जोबा राष्ट्रीय राजमार्ग30 के पास मंगलवार की रात लगभग 10 बजे भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 04 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 01 गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के 05 लोग कार में सवार होकर लंजोड़ा में एक विवाह समारोह से वापस बीजापुर अपने घर लौटने के लिए निकले थे।इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जिला मुख्यालय से लगभग 20किलोमीटर दूर जोबा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही कावरे के परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पेंटा कावरे 62 वर्ष, प्रभा कावरे 45 वर्ष, लोकेश कावरे20 वर्ष , राहुल कावरे 16 वर्ष शामिल हैं। वहीं परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस भीषण हादसे में काफी समय तक मृतकों का शव कार में फंसा रहा।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 03-04 घंटे के संघर्ष के बाद ट्रक और कार के बीच फंसे हुए मृतकों के शव को कटर का उपयोग कर निकाला । मृतकों में एक ही परिवार के बुजुर्ग दंपति और उनके 02 जवान बेटे शामिल हैं। वहीं घायल उनका करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। मृतक कावरे परिवार बीजापुर जिले के बोरजे के निवासी थे। इस घटना के बाद से ग्राम बोरजे में मातम पसर गया है।