ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के 69 बूथों पर चुनाव निरस्त
हैदराबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। आज मतदान शुरू हाेने के बाद कापेट के 69 बूथों पर चुनाव निरस्त कर दिया गया है। इन बूथों के बैलेट पेपर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) का चुनाव चिन्ह गायब था। बताया गया है कि इन 69 बूथों पर अब 03 दिसम्बर को मतदान होगा। मतदान की धीमी गति के चलते 03 बजे तक केवल 28 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान शुरू होने के बाद सीपीआई के महासचिव वेंकट रेड्डी और अन्य नेताओं ने राज्य चुनाव आयोग से इसकी शिकायत चुनाव आयोग को दर्ज कराई। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने मलाकपेट के डिविजन 69 केंद्रों पर मतदान स्थगित करने का आदेश दिया।
राज्य चुनाव आयोग ने 69 मतदान केंद्रों पर फिर से 03 दिसम्बर काेे मतदान कराने का निर्णय लिया है। इन केंद्रोंं पर कल सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक होगा। साथ ही चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान के दौरान अब मतदाता के बाएं हाथ की मध्यमा उंगली को स्याही से चिह्नित किया जाए।
राज्य चुनाव आयुक्त पार्थसारथी ने कहा कि पुराने शहर मालकपेट के बैलेट पेपरों में हुई छेड.छाड. के मामले में रिटर्निंग अफसर सहित अन्य दोषियों पर कारवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि जीएचएमसी की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं। जीएचएमसी चुनाव के नतीजे 04 दिसम्बर को आएंगे।े