क्रोएशिया के प्रधानमंत्री कोरोना संक्रमित

0

जगरेब, 01 दिसम्बर (हि.स.)। क्रोएशिया के प्रधानमंत्री अंडरेज प्लेंकोविक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। देश के मंत्रिमंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद शनिवार को प्लेंकोविक 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए। हालांकि जब पहले उन्होंने टेस्ट कराया था तो वह नेगेटिव थे।एपिडेमियोलॉजिस्ट्स की सलाह के बाद प्लेंकोविक ने फिर से अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसके बाद वह पॉजीटिव पाए गए हैं।

क्रोएशिया के मंत्रिमंडल की ओर से ट्विटर के माध्यम से कहा गया है कि वर्तमान में प्रधानमंत्री अच्छा महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह और निर्देशों पर घर से काम कर अपना दायित्व निभाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 29 नवम्बर को प्रधानमंत्री अंडरेज प्लेंकोविक की पत्नी कोरोना पॉजीटिव हो गई थीं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *