छत्तीसगढ़:मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही एक दर्जन से अधिक अफसरों के प्रभार में फेरबदल

0

अंकित आनंद विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग



रायपुर, 30  नवम्बर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में सोमवार को मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही कई अफसरों की नवीन पदस्थापना की गई है।राज्य शासन ने सेक्रेटरी लेवल के एक दर्जन से अधिक  अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है।इस बाबत जीएडी ने आदेश भी जारी कर दिया है। मुख्य सचिव आरपी मंडल के सेवान‍िवृत्‍त के साथ ही नए मुख्य सचिव अमिताभ जैन की नियुक्ति की गई है। अमिताभ की नियुक्ति के ठीक तुरंत बाद सुबे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी  की गई है। तबादले में एसीएस सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव, आवास एवं पर्यावरण, अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, अध्यक्ष, पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वही डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी को प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
1995 बैच के आईएएस गौरव द्विवेदी को प्रमुख सचिव, वाणिज्य कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही प्रमुख सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी गौरव द्विवेदी को सौंपा  गया है।वही शहला निगार को सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त निशक्तजन का प्रभार सौंपा गया है। आर प्रसन्ना को सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। उन्हें विकास आयुक्त, महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर एवं सचिव, कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार  दिया गया है।

साल 2006 बैच के आईएएस अंकित आनंद को विशेष सचिव, (स्वतंत्र प्रभार) ऊर्जा विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। आनंद को इसके अलावा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित और अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी का अतिरिक्त प्रभार  सौंपा गया है।एलेक्स पॉल मेनन को विशेष सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास इसके अलावा राज्य नोडल अधिकारी श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

हिमशिखऱ गुप्ता को विशेष सचिव, स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। उन्हें पंजीयक सहकारी संस्थाएं व पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इधर तंबोली अय्याज़ फ़क़ीर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आईएएस कुलदीप शर्मा को अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ किया गया है।विनय कुमार लंगेह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा के पद पर पदस्थ  किया गया है।वहीं चंद्रकांत वर्मा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद, विवेक आचार्य संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व के पद पर पदस्थ किया गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *