इटली में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या 10 हजार से ज्यादा

0

मिलान, 29 मार्च (हि.स.)। इटली में कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,023 तक पहुंच गई है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को कहा कि एक दिन में कोरोनावायरस से 889 की मौत हुई हैं। कोरोनावायरस महामारी से 21 फरवरी होने के बाद एक दिन में मौतों की यह दूसरी सबसे बड़ी दैनिक संख्या है।

इटली में कुल मौतों की संख्या दुनिया के किसी भी देश से अधिक है। शुक्रवार को इटली में एक दिन में सबसे ज्यादा 919 मौतें दर्ज की गईं। उससे पहले गुरुवार को 712, बुधवार को 683, मंगलवार को 743 और सोमवार को 602 मौतें हुई थीं।

इटली में कोरोनावायरस के कुल पुष्ट मामलों की संख्या शनिवार को पिछले दिन के 86,498 से बढ़कर 92,472 हो गईं। अमेरिका से थोड़ा पीछे इटली में कोरोनावायरस के मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में इटली ने शुक्रवार को चीन को पीछे छोड़ दिया। इटली में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों में  12,384 शनिवार को पूरी तरह से ठीक हो गए थे, जबकि एक दिन पहले 10,950 लोग स्वस्थ हुए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *