विराट कोहली ने लोगों से की सजग रहने की अपील, पीड़ितों की मदद को आगे आये गंभीर

0

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लॉक डाउन में भी घर से बाहर निकल रहे लोगों को स्थिति की भयावहता समझाते हुए बाहर न निकलने की अपील की है।
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर कहा, ”प्लीज अब आप लोग जाग जाइए। मामले की सच्चाई और गंभीरता को समझिए। इसके साथ ही जिम्मेदारी उठाइए। देश को इस वक्त हमारे सपोर्ट और हमारी ईमानदारी की जरूरत है।”
वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर की संस्था इस समय उन जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है जो कोरोना वायरस के कारण उपजी स्थिति से पीड़ित हैं।
गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, “इंसानियात हमारी पहचान है और जरूरतमंदों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी। बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस के कारण ही देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है ताकि इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। गंभीर से पहले पीवी. सिंधु, सौरव गांगुली जैसे कई खिलाड़ी इस आपदा में लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत में जारी लॉकडाउन के बीच भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक देश में संक्रमण के 724 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *