महाथिर और अनवर एक बार फिर साथ आए

0

कुआलालम्पुर, 29 फरवरी (हि.स.)। महाथिर मोहम्मद पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से एक बार फिर मलेशिया के प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा  दिए उन्हें अभी एक हफ्ते से भी कम समय हुआ है। महाथिर अभी अंतरिम प्रधानमंत्री हैं।

महाथिर ने एक बयान में कहा है, “मुझे अब भरोसा है कि मेरे पास बहुमत का समर्थन हासिल करने के लिए जरूरी संख्या है।” एक बयान में उनके गठबंधन ने कहा है, “पाकाटन हरपन प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में डॉ. महाथिर के प्रति अपना पूर्ण समर्थन जताता है।” अनवर ने व्यक्तिगत समर्थन को स्पष्ट करने के लिए ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया, महाथिर अब संभवत: पूरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने जा रहे हैं।

शुक्रवार को इन दोनों व्यक्तियों का राजनीतिक भविष्य संदेह के घेरे में आ गया था। अनवर ने खुद को प्रधानमंत्री पद के एक उम्मीदवार के रूप में पेश किया, लेकिन बहुमत नहीं जुटा सके। दूसरी ओर महाथिर को सर्वदलीय एकता सरकार के लिए बहुत कम समर्थन मिल पाया। इसके बजाय 72 वर्षीय पूर्व आंतरिक मंत्री मुहिद्दीन यासिन के पक्ष में एक नया गठबंधन बनने लगा था। उनको पुराने सत्तारूढ़ दल, यूनाइटेड मलेशियाई नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) और इस्लामवादी पार्टी पीएएस का समर्थन था। तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब रजाक के नेतृत्व वाले यूएमएनओ के इसी सत्तारूढ़ गठबंधन को सत्ता से हटाने के लिए महाथिर और अनवर 2018 में एकजुट हुए थे। नजीब रजाक अब भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

अनवर को पता चल चुका है कि बहुसंख्यक सांसदों का समर्थन केवल महाथिर ही हासिल कर सकते हैं।अनवर को शायद आगे मौका मिलेगा, लेकिन आज यूएमएनओ और पीएएस को सरकार में लौटने से रोकना सबसे जरूरी है। हालांकि कुछ लोगों को संदेह है कि महाथिर की अपनी ही बारसटू पार्टी से जो सांसद पूर्व आंतरिक मंत्री मुहिद्दीन के समर्थन में गए थे, वे वापस लौटेंगे या नहीं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *