फेड रिजर्व की आर्थिक मंदी की चेतावनी

0

स्टाक मार्केट में डाव जोंस और नस्डक के शेयर भी औंधे मुंह गिरे



लॉस एंजेलिस,28 फरवरी (हिस)। फ़ेड रिज़र्व के चेयरमैन जेनेत येल्ट्सिन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का का हाल यों ही कुछ दिन और चलता रहा तो, आर्थिक मंदी का सामना करना पड़  सकता है।  अमेरिका की विभिन्न मेंयुफेक्चरिंग कंपनियों की ओर से निर्यात पर बुरा असर पड़ा है।

अमेरिकी डाव जोंस बारह सौ अंकों की गिरावट के साथ गुरुवार को 4.4 प्रतिशत की गिरावट हुई। नस्डक में 4.6 प्रतिशत की गिरावट हुई। यही हाल एस एंड पी 500 का रहा और गुरुवार को वह 4.4 प्रतिशत लुढ़क गया था। गुरुवार को फ़ेस बुक ने मई में होने वाली अपनी कांफ़्रेंस रद्द कर दी है।
फ़ेड रिज़र्व के चेयरमैन जेनेत येल्ट्सिन ने कहा है कि कोरोना वायरस का का हाल यों ही कुछ दिन और चलता रहा तो, आर्थिक मंदी का सामना करना पैड सकता है।  अमेरिका की विभिन्न मेंयुफेक्चरिंग कंपनियों की ओर से निर्यात पर बुरा असर पड़ा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *