सीरिया के इदिलिब प्रांत में 33 तुर्की के सैनिकों की मौत

0

दमासकस, 28 फरवरी (हि.स.)। सीरिया के इदिलिब प्रांत में हवाई हमलों में तुर्की के 33 सैनिक मारे गए हैं।तुर्की के प्रांत हेते प्रांत के गवर्नर रहमी दोगन ने बताया कि मृतकों के अलावा 12 से ऊपर सैनिक घायल भी हुए हैं जिन्हे इलाज के लिए तुर्की ले जाया गया है।

तुर्की के प्रशासन के अनुसार गुरुवार को राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने शाम को एक सुरक्षा बैठक बुलाई जिसमें सुरक्षा एजेंसियों के अध्यक्ष और तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुट कावुसोगलू शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के शीर्ष प्रेस सहयोगी फेहरतीन अलतून ने कहा कि तुर्की की सेना ने हवाई हमले के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। हाल ही में हुए इस हमले के बाद प्रांत मेंव अब तक तुर्की की सेना के 53 जवानों की मौत हो चुकी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *