एयर इंडिया को खरीदने के लिए बोली लगा सकता है अडाणी समूह

0

नई दिल्‍ली, 25 फरवरी (हि.स.)। देश के अग्रणी उद्योग समूह में शामिल अडाणी समूह कर्ज के बोझ तले दबी सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया के लिए बोली लगा सकता है। सूत्रों के अनुसार कंपनी में इस मुद्दे पर आंतरिक तौर पर विचार-विमर्श का दौर जारी है कि कंपनी को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट दाखिल करना चाहिए या नहीं।

हालांकि, सूत्र ने मंगलवार को कहा कि अभी इस पर बातचीत शुरुआती स्तर पर है। यदि ग्रुप ईओआई दाखिल करती है तो ये उसके डायवर्सिफिकेशन की दिशा में एक और मोड़ होगा। अडाणी ग्रुप विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में सक्रिय है, जिसमें खाद्य तेल, फूड से लेकर माइनिंग और मिनरल्स जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इसने एयरपोर्ट ऑपरेशन और मेंटीनेंस के कारोबार में भी कदम रखा है। इसने 2019 में छह एयरपोर्ट्स के निजीकरण की बोली जीती है। इनमें अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मेंगलुरू के एयरपोर्ट शामिल है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *