ट्रम्प से दोस्ती देख गदगद हुए मोदी के संसदीय क्षेत्र के लोग

0

काशी में क्रिकेट विश्व कप मैच की तरह लोगों ने देखा मोटेरा स्टेडियम से चैनलों पर लाइव प्रसारण  भारत के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति का आदर भाव देख सोशल मीडिया में भी ‘नमस्ते ट्रम्प ‘ की चर्चा



वाराणसी, 24 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दो दिवसीय भारत दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जबरदस्त उत्साह है। दौरे के पहले दिन सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में राष्ट्रपति ट्रम्प का सम्बोधन, भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आदरभाव देख लोग आह्लादित हो गये। विश्वकप क्रिकेट मैच के फाइनल मैच की तरह लोगों ने मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम देखा।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच गर्मजोशी से मेल मिलाप, आपसी तालमेल, अमेरिकन फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प, बेटी इवांका, दामाद जे. कुशनेर के उत्साह को देख लोग पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते रहे। अपने संबोधन में जब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हिन्दी भाषा में ‘नमस्ते’ बोला तो लोग भारत की बढ़ती ताकत को लेकर गर्व का भाव अनुभव करते रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि दुनिया में जगह-जगह पर भेदभाव होता है लेकिन भारत में हर किसी का सम्मान होता है। चाहे वे हिंदू हों, मुस्लिम हो, बौद्ध या ईसाई हों, सभी मिल जुल कर रहते हैं। भारत जैसा दूसरा उदाहरण कहीं और देखने को  नहीं मिलता है। भारत का वफादार दोस्त रहेगा अमेरिका’।
‘नमस्ते ट्रम्प ‘ कार्यक्रम देख बीएचयू के पूर्व छात्रनेता हेमंत सिंह पिंटू, व्यापारी नेता और भाजपा के काशी क्षेत्र स्वच्छता प्रकल्प कार्यसमिति सदस्य राजकुमार जायसवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती के साथ सामरिक और व्यापार के रिश्ते को मजबूती मिलेगी। अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का वहां सम्मान बढ़ेगा। राजकुमार जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  वैश्विक नेता के रूप में अपनी छवि बना चुके है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका गये थे। वहां पीएम मोदी की ह्यूस्टन की सभा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आये, तब पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि अमेरिका भी भारत और प्रधानमंत्री को नई ताकत के रूप में देखता है। आज मोटेरा स्टेडियम में राष्ट्रपति ट्रम्प के भाषण ने इस पर मुहर लगा दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेता बन रहे है।
भारत और अमेरिका की दोस्ती के लिए मां गंगा से मांगा आशीर्वाद
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर उत्साहित काशी के युवाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारत और अमेरिका के प्रगाढ़ दोस्ती के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। दशाश्वमेध घाट पर जुटे नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने गंगोत्री सेवा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर गंगा आरती में दोनों देशों की तरक्की की प्रार्थना की। इस दौरान युवाओं ने गंगा तट पर घूमने आये अमेरिकी सैलानियों का तिरंगा लेकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *