दिसम्बर महीने में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 2.4 फीसदी बढ़ी

0

बिक्री में इजाफा की सबसे बड़ी वजह नई वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट श्रेणी की कारों की मांग में बढ़ोतरी रही है।



नई दिल्‍ली, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष के पहले ही दिन ऑटो सेक्‍टर से अच्‍छी खबर आई है। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बाजार में कार की बिक्री दिसंबर महीने में 2.4 फीसदी बढ़ी है।
बिक्री में इजाफा की सबसे बड़ी वजह नई वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट श्रेणी की कारों की मांग में बढ़ोतरी रही है। मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि दिसंबर महीने में उसने घरेलू बाजार में 124,375 वाहनों की बिक्री की है,  जो कि एक साल पहले इसी महीने 121,479 इकाइयों पर थी। इस तरह निर्यात और अन्य वास्तविक उपकरण विनिर्माता (ओईएम) को मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री दिसंबर महीने में 3.3 फीसदी बढ़कर 133,296 वाहनों पर पहुंच गई।
कंपनी ने बताया है कि समीक्षाधीन महीने के दौरान आल्टो समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 13.6 फीसदी गिरकर 23,883 इकाइयों पर आ गई है। हालांकि, नई वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो और डिजायर समेत कॉम्‍पैक्‍ट श्रेणी की कारों की बिक्री करीब 28 फीसदी बढ़कर 65,673 इकाइयों पर पहुंच गई है। वहीं, मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री 62.3 फीसदी बढ़कर 1,786 इकाइयों  पर पहुंच गई है।
इसके साथ ही जिप्सी और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 17.7 फीसदी बढ़कर 23,808 इकाई हो गई है। मारुति सु‍जुकी ने कहा है कि अप्रैल-दिसंबर के दौरान उसकी घरेलू बिक्री करीब 17 फीसदी गिरकर 11 लाख इकाइयों पर आ गई है। इस तरह मारुति ने पूरे साल 2019 में कुल 14,87,739 वाहन बेचे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *