ओमपुरी की अंतिम फिल्म को सेंसर से हरी झंडी
मुंबई, 29 मार्च (हि स)। दिवंगत अभिनेता ओमपुरी को एक बार फिर सिनेमा के परदे पर देखा जा सकेगा। ओमप्रकाश जिंदाबाद नाम की फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। फिल्म का निर्देशन रंजीत गुप्ता ने किया गया है। पहले इस फिल्म का टाइटल रामभजन जिंदाबाद था और ये फिल्म उत्तर प्रदेश के एक निचली जाति के व्यक्ति की जिंदगी पर थी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की कहानी को आपत्ति जनक मानते हुए इसे पास करने से मना कर दिया था। बाद में इस फिल्म का मामला ट्रिब्यूनल एपीलेट तक पंहुचा, जहां से अब इसे रिलीज के लिये हरी झंडी मिल गई है। निर्देशक रंजीत गुप्ता का कहना है कि फिल्म का टाइटल भी इसीलिए बदला गया है, ताकि सेंसर से फिल्म क्लीयर हो जाए। गुप्ता का कहना है कि जल्दी ही फिल्म की रिलीज तारीख तय की जाएगी। संभावना है कि जुलाई महीने में इस फिल्म को परदे पर लाया जाए।