न्यायालय से राहत मिलने के बाद भी कटा केंद्रीय मंत्री का टिकट

0

गुवाहाटी, 26 मार्च (हि.स.)। नगांव संसदीय सीट से चार बार के भाजपा सांसद व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाईं को गौहाटी हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद भी टिकट नहीं मिला। बीती देर रात को भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने राजेन गोहाईं के बदले रूपक शर्मा के नाम की घोषणा कर दी। जिसके चलते राजेन गोहाईं की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

बालात्कार के मामले में राजेन गोहाईं के विरूद्ध गौहाई हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। न्यायालय ने मामले को खारिज कर दिया। शाम को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास स्वयं न्यायालय के फैसले की कॉपी नगांव पहुंचकर गोहाईं को दी। जिसके बाद गोहाईं ने नामांकन पत्र भी खरीद लिया था।
माना जा रहा था कि वे टिकट मिलने के बाद मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल कर देगें। हालांकि नगांव सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी अंत समय तक नहीं किया था। संभवतः न्यायालय के निर्णय का पार्टी इंतजार कर रही थी। लेकिन, जब फैसला आया तो गोहाईं की उम्मीदों को पंख लग गए। बावजूद पार्टी ने गोहाईं के बदले नगांव सीट से रूपक शर्मा को उम्मीदवार बना दिया। गोहाईं की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उन्होंने पहले ही कहा था कि जब तक न्यायालय से वे बरी नहीं हो जाएंगे, तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे।

नगांव सीट पर चुनाव दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होगा। ऐसे में नामांकन दाखिल करने की मंगलवार को अंतिम तिथि निर्धारित है। राज्य की 14 लोकसभा सीटों में भाजपा 10 सीट, असम गण परिषद तीन सीट और बीपीएफ एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

पहले चरण में 11 अप्रैल को पांच सीट डिब्रूगढ़, जोरहाट, कलियाबर, लखीमपुर और तेजपुर तथा दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कछार, करीमगंज, नगांव, ऑटोनोमस टिस्क्ट्रिक्ट व मंगलदै एवं तीसरे चरण में 23 अप्रैल को धुबड़ी, बरपेटा, कोकराझार और गुवाहाटी सीट पर चुनाव होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *