लोकसभा चुनावः पहले चरण के लिए कई राजनीतिक दिग्गजों ने भरा नामांकन पत्र
नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह, रमेश पोखरियाल निशंक, हरीश रावत, चिराग पासवान ने भी भरे पर्चे
नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन के आख़िरी दिन सोमवार को विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से राजनीतिक दिग्गजों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें भाजपा, कांग्रेस, सपा-बसपा सहित अलग- अलग राजनीतिक दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 मार्च है।
नामांकन दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से निवर्तमान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री और भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने नागपुर, निवर्तमान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद से, सपा-बसपा गठबंधन के पूर्व विधायक सुरेश बंसल व कांग्रेस की डॉली शर्मा, मेरठ से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल, बागपत से निवर्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री भाजपा उम्मीदवार डॉ. सत्यपाल सिंह व रालोद उम्मीदवार जयंत चौधरी, नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत तथा जमुई लोससभा सीट से लोजपा प्रत्याशी लोजपा सांसद चिराग पासवान आदि नेता शामिल रहे।
पहले चरण के लिए देशभर के 20 राज्यों की कुल 91 लोकसभा सीटों के लिए 11 मार्च को चुनाव को होंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, असम के अलावा अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और आंध्रप्रदेश समेत कुल 20 राज्यों में चुनाव होंगे। इसके लिए जहां पार्टी और उनके उम्मीदवारों ने जहां चुनाव के लिए ताकत झोंक दी है, वहीं चुनाव आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियों को पूरा कर लिया है।
उत्तर प्रदेश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से निवर्तमान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, सपा-बसपा गठबंधन के पूर्व विधायक सुरेश बंसल व कांग्रेस की डॉली शर्मा ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल और कांग्रेस उम्मीदवार हरेंद्र अग्रवाल ने जिलाधिकारी न्यायालय में बने नामांकन कक्ष में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बागपत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सत्यपाल सिंह व रालोद उम्मीदवार जयंत चौधरी समेत छोटे दलों व निर्दलीय उम्मीदवार के रूप 11 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कैराना लोकसभा सीट भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी, निर्दलीय कैराना विधायक नाहिद हसन, कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक मलिक समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
उत्तराखंड
नैनीताल संसदीय सीट से भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया। रुद्रपुर में नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने अपना नामांकन किया। हरिद्वार लोस सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
छत्तीसगढ़
बस्तर लोस सीट से भाजपा उम्मीदवार बैदूराम कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया। जबकि बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने अपना नामांकन भरा।
महाराष्ट्र
निवर्तमान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री और भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। गडकरी के साथ शिवसेना उम्मीदवार व निवर्तमान सांसद कृपाल तुमाने ने भी रामटेक लोकसभा सीट से अपना परचा भरा।
बिहार
जमुई लोससभा सीट से लोजपा प्रत्याशी लोजपा सांसद चिराग पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा 4 निर्दलीय प्रत्याशी समेत 12 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी, धर्मेंद्र कुमार को अपने-अपने नामांकन पत्र सौंपे। महागठबंधन के प्रत्याशी व रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद भूदेव चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को औरंगाबाद से 16, जमुई से 12, गया से 14 और नवादा से कुल 18 उम्मीदवारों ने पर्दा दाखिल किया है। इस तरह अंतिम दिन कुल 60 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-पुंछ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रमण भल्ला और डोगरा स्वाभिमान संगठन के चौधरी लाल सिंह ने सोमवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
कर्नाटक
भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री ए. मंजू ने हासन लोकसभा सीट अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि दक्षिण कन्नड़ से भाजपा उम्मीदवार नलिन कुमार कटिल ने अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस उम्मीदवार मिथुन राय ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी ने मंड्या लोकसभा सीट से भी सोमवार को अपना नामांकन भरा। तुमकुरु लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा हैदराबाद के निजाबाबाद से 233 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।